सोनीपत में दूषित पेयजल आपूर्ति से नाराज लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

सोनीपत, 2 मार्च (हि.स.)।

सोनीपत

महापौर के उपचुनाव में रविवार को हुए मतदान के दौरान राजेंद्र नगर के मतदाताओं ने वोटिंग

का बहिष्कार कर दिया। मतदाताओं का आरोप है कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसलिए

इस क्षेत्र के लोगों ने वोट ही नहीं डाले।

राजेंद्र

नगर के निवासी सुनील के अनुसार क्षेत्र में अशुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है, जिसे कोई पी नहीं सकता। किसी भी घरेलू काम में प्रयोग नहीं कर सकते। दूषित जल का प्रयोग करने से राजेंद्र नगर के कई नागरिक बीमार हो गए हैं।

स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि गंदे पानी के इस्तेमाल से शरीर में एलर्जी

हो जाती है और कपड़े धोने पर उनमें बदबू आती है। 15 साल से उनकी कोई सुनवाई नहीं कर

रहा है। जब तक समस्या हल नहीं होती, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर