पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में शराब कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, 14 फ़रवरी (हि.स.)।जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के पंजीअरवा में पुलिस टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने कारोबारी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनो पंजिआरवा में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ शराब कारोबारी और उसके समर्थकों ने धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार करते हुए शराब कारोबारी को छुड़ा लिया था। इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य अभियुक्त संजय पासवान के साथ राहुल पासवान और सिकरमन पासवान शामिल है।

सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम में एसआई शम्भू साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।उन्होंने बताया कि पियक्कड़ों और शराब कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर