जींद : माजरा खाप की मांग, लव मैरिज एक्ट में हो संशोधन

महिला आयोग चेयरपर्सन को दिया ज्ञापन

जींद, 5 मार्च (हि.स.)। माजरा खाप ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया से मुलाकात की और लव मैरिज एक्ट में संशोधन किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। खाप प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू, महेंद्र सिंह सहारण ने कहा कि लव मैरिज एक्ट के खिलाफ पंचायत विरोध में नही है लेकिन इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। लव मैरिज करते हुए अपना गांव, गौत्र व गोहांड को छोडऩा चाहिए व मां-बाप की दोनों ओर से सहमति बनानी चाहिए। यदि ऐसा नही होता है तो इस शादी को अमान्य किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज लव मैरिज का प्रचलन ज्यादा हो गया है। परिवार टूट रहे हैं, गांव की गांव मे ही नहीं अपने ही गली व मोहल्ले में बच्चे शादी कर रहे हैं। दो परिवारों मे दुश्मनी पैदा हो रही है। रीति रिवाज मान्यता परम्परा से ओर लड़का व लड़की इनकी पालना नही कर रहे तो उन पर मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। लीव इन रिलेशनशिप पर पक्ष रखते हुए खाप ने कहा कि इस कानून को मुल रुप से समाप्त किया जाना चाहिए। एक पति से तलाक हुआ नहीं महिला लिव इन में रहती है। जिसकी कोई गिनती नहीं है। यही नही जितने लोगों के साथ लिव इन में रहेगी, लिव इन टूटने के बाद सब पतियों से सेंक्शन 125 के तहत गुजारा भत्ता मांग सकती है। लिव इन दौरान जो बच्चे पैदा होंगे, किसकी संपत्ति के हिस्सेदार होंगे, बाप कौन होगा कानून मौन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर