लक्ष्यों की पूर्ति के लिए गंभीर खनिज विभाग ने बनाई योजना, अब तक 319.06 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

चित्तौड़गढ़, 4 मार्च (हि.स.)। मार्च माह के आने के साथ ही सरकार राजस्व बढ़ाने को लेकर गंभीर हो जाती है। इसी को लेकर खनिज विभाग भी मार्च माह में राजस्व के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासों में जुट गया है। मुख्यालय की ओर से तय लक्ष्यों के मुकाबले अब तक 319.06 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हो गई है।
जानकारी के अनुसार 2024-25 के वित्तिय वर्ष में चित्तौड़गढ़ खनि अभियन्ता को मुख्यालय से 451.53 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य दिया था। इसके विरूद्ध फरवरी माह तक 319.06 करोड़ रुपये का लक्ष्य ही अर्जित हो पाया है। अब इसे लेकर विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। विभाग को संभावना है कि उनके द्वारा 354.95 करोड़ रुपये का लक्ष्य अर्जित किया जा सकेगा। लेकिन इसके अतिरिक्त भी लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास शुरु कर दिए है। खनि अभियन्ता अहते शाम सिद्दकी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ खंड में 152.04 करोड़ के मुकाबले फरवरी माह तक 118.72 करोड़ का लक्ष्य अर्जित किया है। इसी तरह निम्बाहेड़ा खंड में 299.49 करोड़ के मुकाबले 200.34 करोड़ का लक्ष्य अर्जित किया जा सका है।
31 मार्च तक के लिए बनाई कार्य योजना
खनिज विभाग ने लक्ष्यों को अर्जित करने के लिए 31 मार्च तक कार्य योजना बनाई है। कार्य योजना के अनुसार प्रधान खनिज के नीलाम हो चुके प्लाॅट से प्राप्त होने वाली दूसरी प्रीमियम किश्त मार्च 2025 में ही जमा कराने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें 8.71 करोड़ रुपये की आय की संभावना है। इसी प्रकार अप्रधान खनिज के खनन पट्टों के 32 प्लॉट और क्वारी लाइसेंस के 105 प्लॉट नीलामी के लिए निदेशालय प्रेषित किए है, जिससे करीब 2 करोड़ रुपये की राशि अर्जित होने की संभावना है। वहीं प्रधान खनिज के खनन पट्टों से पिछले वर्ष में प्राप्त अग्रिम रॉयल्टी राशि के समान ही इस वर्ष भी रॉयल्टी से करीब 21.18 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।
स्थानीय स्तर पर भी किए है प्रयास
खनि अभियन्ता अहते शाम सिद्दकी के अनुसार लक्ष्यों के विरूद्ध संग्रहण के लिए स्थानीय स्तर पर भी कई प्रयास किए गए है। इसमें 5 प्रधान खनिज के प्लॉट चिन्हित कर ई नीलामी को भिजवाये, जिनमें से दो से करीब 9.48 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इसी प्रकार अप्रधान खनिज के 67 प्लॉटों से 14.01 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है। वहीं क्वारी बाउंड्री रॉयल्टी कलेक्शन से करीब 3 करोड़ एवं अवैध खनन के मामलों से 3.01 करोड़ रुपये के राजस्व अर्जित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल