
देवरिया, 05 मार्च (हि.स.)। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर में एक वृद्ध का शव खून से लतपथ हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने विक्रांत वीर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार का निवासी उदय भान (50) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर पर ही खून से सना मिला है। फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतक के सिर पर चाेटाें के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक