गुरुग्राम:सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने काे अतिरिक्त निगमायुक्त ने किया दौरा

-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरुग्राम, 22 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम के अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने मंगलवार काे शहर के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंगलवार को सुबह वे राजीव चौक पर पहुंच गए। यहां पर उन्होंने उपस्थित स्वच्छता कर्मियों से कहा कि वे क्षेत्र की नियमित सफाई सुनिश्चित रखें। इसके साथ ही उन्होंने सफाई निरीक्षकों से भी कहा कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के दोनों साइड सर्विस लेन की नियमित सफाई बनाए रखें।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन, हीरो होंडा चौक सहित आसपास के क्षेत्रों का भी दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से भी बातचीत की तथा राजमार्ग की ड्रेनेज की सफाई कराने की बात कही। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे इधर-उधर कचरा ना फेंकें क्योंकि इससे गंदगी बढ़ती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर