एमसीएम ने यंग कम्युनिकेटर्स क्लब का स्थापना समारोह आयोजित किया...
- Vinod Kumar
- Oct 23, 2024
चंडीगढ़ के मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के यंग कम्युनिकेटर्स क्लब (वाईसीसी) ने 2024-25 के कार्यकाल के लिए वाईसीसी पदाधिकारियों की नई टीम का स्वागत करने के लिए एक स्थापना समारोह आयोजित किया। प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने समारोह की अध्यक्षता की और नए पदाधिकारियों को उनके संबंधित बैज सौंपकर कर नई ज़िम्मेदारी से अवगत करवाया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. भार्गव ने हमारे जीवन में संचार की अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि स्क्रीन और सोशल मीडिया के व्यापक प्रसार ने पारस्परिक संचार और संचार कौशल को प्रभावित किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को संचार के असंख्य रूपों से अवगत कराया और उन्हें अपनी रचनात्मकता की अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करके उनके संचार कौशल को समृद्ध करने के लिए कॉलेज के यंग कम्युनिकेटर्स क्लब के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वाईसीसी गतिविधियों का एक कैलेंडर भी जारी किया गया। स्थापना समारोह के बाद कविता और सिनेमा के कालातीत जादू के माध्यम से साहित्य की दुनिया से परिचित करवाने का अवसर मिला। कविताओं की दुनिया में डूबे विद्यार्थियों ने ‘पोएम्स अलाउड’ के तहत अपनी रचनाओं के खूबसूरत अंश सुनाए। कालजयी क्लासिक ‘डेड पोएट्स सोसाइटी’ की स्क्रीनिंग ने विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले माध्यम से कहानी कहने की कला से परिचित करवाया। कार्यक्रम का समापन फिल्म पर एक संवादात्मक चर्चा के साथ हुआ।