साल 2024 में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त : गृह मंत्रालय
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
नई दिल्ली, 10 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एनसीबी सहित देशभर की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों ने 2024 में 25,330 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए। इसके पहले वर्ष 2023 में 16,100 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अपनाई गई ‘बॉटम टू टॉप’ और ’टॉप टू बॉटम’ अप्रोच और वित्तीय विभाग, सभी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के बेहतर समन्वय का प्रमाण है। प्रधानमंत्री की नशामुक्त भारत की कल्पना को साकार करने के लिए केन्द्र और राज्यों के सभी विभाग ‘संपूर्ण सरकार’ अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष 2024 में जो मादक पदार्थों की जब्ती हुई, उनमें अधिक संख्या में ज्यादा हानिकारक और नशे की लत वाले सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं हैं, जिनका मूल्य भी बहुत ज्यादा है।
वर्ष 2024 में जब्त किये गए मेथामफेटामाइन जैसे एटीएस की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से दोगुनी से भी अधिक होकर 80 क्विंटल हो गई है। इसी तरह कोकीन की मात्रा 2023 में 292 किलोग्राम से बढ़कर 2024 में 1426 किलोग्राम हो गई। जब्त की गई मेफेड्रोन की मात्रा भी 2023 में 688 किलोग्राम के मुकाबले 2024 में करीब पांच गुना बढ़कर 3391 किलोग्राम और हशीश की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से बढ़कर 2024 में 61 क्विंटल हो गई। इसके अलावा मनोदैहिक पदार्थों के रूप में दुरुपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाओं की संख्या 1.84 करोड़ से बढ़कर 4.69 करोड़ हो गई।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार