हिसार : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बच्चों को जीवन में सफलता के लिए करता प्रेरित : निर्मल दहिया
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/9d805053cbefdb61b820b8fe1c3b3163_299568043.jpg)
हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय परीक्षा पे
चर्चा-2025 कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की ओर से शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति
वरिष्ठ माध्यमिक जहाजपुल स्कूल में भी लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का आठवां
संस्करण है, जिसमें प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया और उन्हें परीक्षा
की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस वर्ष देशभर से लगभग 3.30 करोड़ छात्रों
ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जो इसकी लोकप्रियता को
दर्शाता है।
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक जहाजपुल में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी
निर्मल दहिया ने सोमवार को छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का सपना
है कि भारत के सभी बच्चे सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश सरल शब्दों
में यह है कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी पूरी लगन और मेहनत से करनी चाहिए। उन्होंने
छात्रों से अपने समय का सदुपयोग करने, दिनचर्या को व्यवस्थित करने और मन लगाकर पढ़ाई
करने का आग्रह किया। निर्मल दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम छात्रों
को न केवल परीक्षा के तनाव को कम करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें जीवन में सफलता
प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी करता है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य
को स्पष्ट रूप से परिभाषित करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें। इस
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने न केवल प्रधानमंत्री से सीधे जुडऩे का अवसर प्राप्त
किया, बल्कि उन्हें परीक्षा की तैयारी और जीवन में सफलता के लिए प्रेरणादायक सुझाव
भी मिले। इस कार्यक्रम ने छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई और उन्हें
आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल मेहरा, प्राचार्य सतेन्द्र सिंह, एलडीएम
राकेश, नरेन्द्र भाटिया, जोगिन्द्र सिंह सहित एसएमसी कमेटी और स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित
रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर