शिमला से नाबालिग लड़का लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

शिमला, 10 फ़रवरी (हि.स.)। शिमला शहर से एक नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता लड़के के पिता ने पुलिस को बेटे के गुम होने की शिकायत दी है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला के बालूगंज थाने में चमरोग, तारादेवी, शिमला के रत्न लाल ने बेटे के लापता होने की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रविवार को अचानक घर से चला गया। लापता किशोर के पिता रतन लाल ने बताया कि बेटा पहले भी तीन बार घर से अचानक बिना बताए चला गया है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि उनका बेटा किसी अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकता है। उन्होंने पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उधर पुलिस ने लापता युवक के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से भी सहयोग मांगा है और किशोर के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर