विधायक ने वक्फ के बोर्ड लगाकर अवैध निर्माण करने की शिकायत जेडीए में की

जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। हवामहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बदनपुरा तहसील जयपुर के खसरा नम्बर 266 एवं संलग्न अन्य खसरा की भूमि जो खसरा नक्शा एवं जमाबंदी अनुसार राजस्व रिकॉर्ड में जयपुर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है, लेकिन समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के बोर्ड लगाकर अवैध निर्माण किया। जिसकी शिकायत पर स्थानीय विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बुधवार को जयपुर विकास आयुक्त को पत्र देकर जेडीए के स्वामित्व की भूमि को मुक्त करवाकर,बाउंड्रीवाल व जेडीए भूमि के बोर्ड लगाये जाने तथा अतिक्रमियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की मांग की।

स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि उन्हें जेडीए के स्वामित्व की भूमि को बिना किसी अधिकार के समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खुर्द बुर्द करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त भूमि पर प्राचीन मंदिर तथा महल स्थित है। महल की दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र अंकित है। इस महल में भी समुदाय विशेष के लोगों ने बिना किसी कानूनी अधिकार के अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों ने उक्त सरकारी भूमि के फर्जी स्वामित्व दस्तावेज तथा पहचान पत्र बना लिये है जिनके बाहरी होने का अंदेशा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर