एसटी बस चलाते समय मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने वाला ड्राइवर बर्खास्त
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

मुंबई, 23 मार्च (हि.स.)। राज्य परिवहन निगम (एसटी ) की बस चलाते समय मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखने वाले ड्राइवर को एसटी प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया है। साथ ही इस ड्राइवर को नियुक्त करने वाली निजी कंपनी पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने रविवार को बताया कि 21 मार्च को शाम 7 बजे दादर से पुणे के स्वार गेट की ओर जा रही एसटी बस जब लोनावाला के पास पहुंची तो ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल पर क्रिकेट देखने लगा था। बस के यात्रियों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाया और इस वीडियो को उनके पास भेजा था। इसलिए उन्होंने संबंधित ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का आदेश दिया था। इसी वजह से आज उस ड्राइवर को एसटी प्रशासन ने सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इस ड्राइवर को नियुक्त करने वाली निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव