डॉ. विनोद कुमार, चंडीगढ़। आज, मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), एनसीसी निदेशालय, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय में प्रशासक, यूटी चंडीगढ़ के सलाहकार, राजीव वर्मा, आईएएस, के साथ औपचारिक बातचीत की।
दोनों अधिकारियों ने यूटी प्रशासन और एनसीसी के बीच सहयोग पर एक उपयोगी चर्चा की। सलाहकार ने एडीजी से युवाओं में नशीली दवाओं के खतरे का मुकाबला करने में एनसीसी कैडेटों द्वारा सक्रिय भागीदारी के लिए आग्रह किया। सलाहकार ने बताया कि एनसीसी कैडेट छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नकारात्मक पहलुओं के बारे में शिक्षित करने में सहायक हो सकते हैं।
एडीजी ने इस पहल को अपना पूरा समर्थन दिया और हुसैनीवाला से नई दिल्ली तक “भारत के वीर: एक शौर्य गाथा” की थीम के साथ आगामी एनसीसी साइकिल रैली के ध्वजारोहण समारोह के लिए सलाहकार को आमंत्रित किया।