स्वराज पॉल के निधन पर ममता ने जताया शोक, कहा– बंगाल के विकास को लेकर हमने साथ काम किया
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
कोलकाता, 22 अगस्त (हि.स.)। लंदन में बसे प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी और प्रवासी भारतीय समाज के एक बड़े प्रतीक स्वराज पॉल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वराज पॉल न केवल एक व्यवसायी दिग्गज और औद्योगिक क्षेत्र के बड़े नाम थे, बल्कि भारतीय प्रवासी समुदाय की पहचान और गौरव भी थे, जिनका कोलकाता से गहरा जुड़ाव रहा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को साेशल मीडिया एक्स पर अपने शोक संदेश में लिखा, “मैं स्वराज पॉल जी को भली-भांति जानती थी और उनसे स्नेह प्राप्त हुआ था। बंगाल के विकास को लेकर हमने कई संयुक्त प्रयास किए थे। उनका निधन अत्यंत दुखद है। मैं उनके परिजनों और समस्त अनुयायियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
स्वराज पॉल ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योग जगत में भारतीय पहचान को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक कार्यों और परोपकारी गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। ---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



