मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार : डीजी विजिलेंस 

लखनऊ, 04 फरवरी(हि.स.)। मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी को इन्द्रप्रस्थ कालोनी स्थित उनके आवास से लखनऊ की विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने पहले रिश्वत देने के लिए शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान को भेजा और इसके बाद रिश्वत लेते ही जिला पंचायत राज अधिकारी को हिरासत में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गये।

वहीं विजिलेंस के दो अधिकारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर वहां रखे दस्तावेजों की जांच की। ग्राम प्रधान से जुड़ें मामले की फाइलों की बरामदगी होने के बाद उसे जब्त कर लिया गया। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम के कहने पर ग्राम प्रधान जो सत्तर हजार रूपये लेकर गया था, उसे एक लिफाफे में रखकर विधिक कार्यवाही करायी जायेगी।

डीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने बताया कि विजिलेंस की लखनऊ जोन की टीम ने महिला अधिकारियों के साथ चार वाहनों के माध्यम से किरण चौधरी के आवास पर पहुंचकर घेरेबंदी की। फिर एक साथ जिला पंचायत राज अधिकारी के आवास में प्रवेश कर गये। रिश्वत की राशि लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए टीम ने किरण चौधरी के मोबाइल फोन को जमा करा लिया। करीब आधे घंटे तक पूछताछ की और इसके बाद लखनऊ के लिए उन्हें लेकर रवाना हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर