बलरामपुर: नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार

बलरामपुर, 20 मार्च (हि.स.)। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुधवार देर रात राजधानी रायपुर से आरोपित धर्मपाल यादव (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर आज गुरुवार को रामानुजगंज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के द्वारा आज गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रार्थी की नाबालिग बेटी 13 मार्च की रात से लापता थी। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। घटना के पांच दिन बाद 18 मार्च को प्रार्थी ने रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई। इस मामले में जिले के एसपी और एडिशनल एसपी के निर्देश में रामचंद्रपुर थाना और बलरामपुर साइबर सेल के स्टाफ के साथ एक टीम तैयार की गई। साइबर सेल की टेक्निकल मदद से आरोपित धर्मपाल यादव (28 वर्ष) का सुराग राजधानी रायपुर में मिला।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीम रायपुर के लिए रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार देर रात आरोपित को रायपुर के अमानाका थाना क्षेत्र से हिरासत में लेकर और नाबालिग लड़की को बरामद कर आज दोनों को रामचंद्रपुर थाना लाया गया। जहां नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, आरोपित धर्मपाल यादव (28 वर्ष) रामचंद्रपुर थाना निवासी को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज गुरुवार को रामानुजगंज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इस कार्रवाई में रामचंदपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा, एएसआई रमेश तिवारी, हेड कांस्टेबल इनायत खान, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार साय, कांस्टेबल दिलकश अंसारी, लालदेव राम, डीएसएफ अनिल चरगढ़ साईबर सेल स्टाफ कांस्टेबल मंगल सिंह, राजकिशोर पैकरा का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर