अज्ञात बदमाशों ने युवक को कार में बैठाकर लूटा, एफआईआर

शिमला, 9 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। यहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक को जबरन कार में बैठाकर उसके पैसे लूट लिए और फिर उसे बाहर फेंक दिया।

थाना बालूगंज में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है। एक गैस एजेंसी में काम करने वाले शिकायतकर्ता अमर (25) पुत्र दौतु राम मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और वर्तमान में शिमला में एक गैस एजेंसी में काम करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह घटना 26 दिसंबर 2024 को घटी थी। घटना के समय वह अपने निजी काम से जा रहा था। शिकायत के अनुसार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन एक कार में बैठा लिया। कार में उसे डरा-धमकाकर उसके पास मौजूद सारे पैसे छीन लिए गए। इसके बाद बदमाशों ने उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया।

पीड़ित अमर इस घटना से काफी भयभीत और मानसिक रूप से परेशान है। घटना के बाद उसने कुछ दिन तक चुप रहने का फैसला किया। लेकिन उसने हिम्मत जुटाकर बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बालूगंज पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर