मंडी शुल्क की चोरी करने पर मिर्च व्यापारी पर लगाया गया 35640 रुपए शमन शुल्क
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
फतेहपुर, 09 (हि.स.)। जिले में गुरुवार को मंडी शुल्क की चोरी करके मदरी से पंजाब जा रही हरी मिर्च से लदी डीसीएम को पकड़ कर सचिव ने मंडी शुल्क सहित 35640 रुपए शमन शुल्क व्यापारी से वसूला। इस कार्रवाई से मंडी चोरी शुल्क करने वाले व्यापारियों में अफरातफरी मची रही।
कोड़ा जहानाबाद नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में मंडी सचिव आशीष सिंह, मंडी निरीक्षक रोहित कुमार के साथ आज दोपहर मंडी कर की चोरी करके गल्ला माफियाओं एवं मिर्च बाहर ले जाने वाले व्यापारियों की धर पकड़ करने के लिए कस्बे में गश्त कर रहे थे। तभी अमौली चौराहे पर हरी मिर्च से लोड डीसीएम को रोक कर चालक से मंडी शुल्क के कागजात दिखाने के लिए मांगे गये, न दिखा पाने पर पूंछताछ में मिर्च व्यापारी कपिल निवासी हरी नगर पानीपत हरियाणा ने बताया कि मदरी से हरी मिर्च डीसीएम में लोड कर पंजाब लिये जा रहे हैं। जिस पर सचिव ने मिर्च से लोड डीसीएम को मंडी समिति ले जाकर तौल कराई गई। जिसमें 120 कुंतल हरी मिर्च निकली।
मंडी सचिव आशीष सिंह ने बताया कि 3240 रुपए मंडी शुल्क तथा मंडी शुल्क का दस गुना शमन शुल्क 32400 रुपये सहित 35640 रुपए वसूल कर डीसीएम को छोड़ दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार