जींद : हनीट्रैप में फंसा आठ लाख ऐंठते महिला सहित दो गिरफ्तार

जींद, 9 मार्च (हि.स.)। सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में आठ लाख रुपये की राशी ऐंठने के मामले में एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरपितों की पहचान गांव कहसून निवासी बलिंद्र व एक महिला के तौर पर हुई है।

आठ जनवरी 2025 को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने गांव कापड़ो निवासी मनीष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी तफ्तीश उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित द्वारा की जा रही थी। मुकद्में में आरोपित मनीष की मां ने उप पुलिस अधीक्षक को शिकायत पेश की थी और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला व उसके परिवार से मामले को रफा-दफा करने की एवज में आठ लाख रुपये की मांगे जाने की बात कही जा रही थी। एक लाख रुपये आरोपितों ने एडवांस के तौर पर ले लिए थे। डीएसपी नरवाना अमित द्वारा मामले की जांच सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी गई।

सीआईए प्रभारी ने एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। सीआईए टीम ने आठ लाख रुपये के नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए। आरोपितों ने आठ लाख की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता को उचाना कलां गांव में एक परचून की दुकान पर बुलाया। जैसे ही आरोपित ने शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये लिए, इशारा मिलते ही आरोपितों को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अमित कुमार ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ उचाना थाना में मुकद्मा दर्ज करवाया गया है। दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितो से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर