गुरुनानक देव जी का रूप धारण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग, भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी, 21 नवंबर (हि.स.)। सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के द्वारा एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम प्रेषित किया। विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर एक व्यक्ति एक हॉल में प्रवेश करता है। वह व्यक्ति वहां मौजूद गुरुग्रंथ साहिब जी से ऊंचे स्थान पर बैठकर गुरु ग्रंथ साहिब जी का अपमान कर रहा है। वहां मौजूद लोग उस व्यक्ति के चरण स्पर्श कर रहे हैं। इस कृत्य से सिख समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है और पूरे देश के सिख समाज में इस घटना को लेकर रोष है। सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने यह मांग की है कि उक्त व्यक्ति अथवा समूह पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन की प्रति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर, अकाल तख्त साहिब, अमृतसर और तख्त हजुर साहिब नांदेड़ को भी भेजी गई हैं। इस दौरान गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, गगनदीप सिंह कोहली, गगनदीप सयाली, मनमीत सिंह गुजराल, सरबप्रीत सिंह सेठी, कुलवीर सिंह,अमनपाल सिंह, तरनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह धीर, परमजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर