गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन
- Neha Gupta
- Mar 12, 2025


जम्मू, 12 मार्च । मूवमेंट कल्कि के बैनर तले आज प्रेस क्लब, जम्मू में एक सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गौ भक्त शामिल हुए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मूवमेंट कल्कि के सलाहकार प्रीतम शर्मा और बोर्ड सदस्य करनैल चंद ने किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को दोहराना और विधानसभा में सरकार की चुप्पी के खिलाफ विरोध दर्ज कराना था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने ज्ञापन लेने के बावजूद इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण गौ तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हाल ही में विक्रम चौक पर पशु तस्करों ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी टांग टूट गई और गंभीर चोटें आईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया। इससे पहले भी गौ तस्करी के दौरान घायल हुए कई लोगों को कोई सहायता नहीं मिली। इस मुद्दे पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने कहा कि जब तक गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिया जाता, गौ तस्करी पर सख्त कानून नहीं बनाया जाता और सनातन बोर्ड की स्थापना नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में संजीव दुबे, पवन शर्मा, एडवोकेट हरमीत सिंह, अनुराधा योगी, सपना हिंदू, एडवोकेट सोमेश्वर कोहली सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे