सिरसा: चेयरमैन पद के लिए 11 राउंड और पार्षद पद के लिए 16 राउंड में पूरी होगी मतगणना

सिरसा, 7 मार्च (हि.स.)। सिरसा नगर परिषद चुनाव की मतगणना 12 मार्च को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चेयरमैन पद व पार्षद के लिए एक साथ सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा।

शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी एवं सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पद के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी और प्रत्येक टेबल पर एक वार्ड का एक-एक बूथ की ईवीएम मशीन के मतों की गणना की जाएगी। दूसरे राउंड में एक से 14 वार्डों के दूसरे बूथ की गणना होगी। उन्होंने बताया कि पार्षद पद के लिए कुल 16 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा। मतगणना के छह राउंड के बाद पार्षद पद के 14 वार्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, इसके बाद 11वें राउंड तक 28 वार्ड तक की मतगणना पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 29, 30, 31 और 32 वार्ड की मतगणना का कार्य 16वें राउंड तक पूरा होगा।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए 11वें राउंड तक सभी 143 बूथ की मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान केंद्र वार्ड नंबर तीन में छह और सबसे कम मतदान केंद्र वार्ड नंबर 23 में तीन रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के दिन चुनावी एजेंट को सुबह सात बजे पहुंचना होगा जबकि डï्यूटी में लगे कर्मचारियों की एंट्री सुबह छह बजे होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर