नौशेरा में मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Feb 03, 2025
जम्मू, 3 फ़रवरी । एक महत्वपूर्ण आउटरीच पहल में व्हाइट नाइट कोर के तहत भारतीय सेना के ऐस ऑफ स्पेड डिवीजन ने नौशेरा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में नौशेरा में एक मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया। दूरदराज के क्षेत्रों के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को सेना की सामुदायिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था।
बताते चलें कि नौशेरा दिवस हर साल 6 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन 1947-48 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की जीत का सम्मान करता है और नायक जदुनाथ सिंह, पीवीसी को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने 1948 में इस दिन राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। चिकित्सा शिविर में कृत्रिम अंग फिटमेंट विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक और ईएनटी विशेषज्ञ सहित विशेष स्वास्थ्य पेशेवरों की एक टीम शामिल थी। इन विशेषज्ञों ने वंचित क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की चिंताओं को दूर करते हुए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया।
इस पहल का एक मुख्य आकर्षण 39 कृत्रिम अंगों और 15 व्हीलचेयर का वितरण था जिससे जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतर गतिशीलता सुनिश्चित हुई। शिविर में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई जिसमें 400 से अधिक निवासियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। वहीं लाभार्थियों ने भारतीय सेना के अटूट समर्थन और मानवीय प्रयासों के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।