फरीदाबाद : नगर निगम ने तैनात किए आठ ब्रांड एम्बेसडर

फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। अब ब्रांड एम्बेसडर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। नगर निगम ने इसको लेकर ब्रांड एम्बेसडर की सूची तैयार कर ली है, जिनमें बॉलीवुड सिंगर से लेकर खेलों में अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से 8 ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं, जिनमें सेक्टर 21 निवासी बॉलीवुड की सिंगर अलीशा अरोड़ा, सेक्टर 15 से पर्यावरणविद और उद्योग जगत से जुड़ी सरला गर्ग, सेक्टर 37 से सोशल वर्कर जया गोयल, सराय ख्वाजा से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ जुनैद आजाद, सेक्टर तीन निवासी पैरा ओलिंपिक गेम्स मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड लेने वाले गिरिराज, भीम अवार्डी बल्लभगढ़ आर्य नगर निवासी लक्ष्मी शर्मा, बल्लभगढ़ सेक्टर 64 निवासी इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अनमोल जैन और गांव लढ़ौली निवासी मिस्टर वर्ल्ड फिटनेस मॉडल लोकेश राजपूत का नाम शामिल है। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने बताया कि ब्रांड एम्बेसडर अलग अलग समय पर शहर में लोगों को आयोजनों के माध्यम से सफाई को लेकर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि निगम के द्वारा सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम चुनाव के बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों में फिर से तेजी आएगी। सफाई के मामले में फरीदाबाद के हर हिस्से में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चलाया गया अभियान लगातार जारी है। इस अभियान में सफाई कर्मचारी एक तरफ सफाई कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को सफाई को लेकर नगर निगम को ऑनलाइन पाइंट देने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। इस अभियान के तहत नगर निगम के उच्च अधिकारी मौके पर जाकर खुद सफाई कार्यों को जायजा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर