बलरामपुर में पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ हत्यारोपित, तलाश में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/6ab5dbc886d46770a86e6cc0be54a9d1_1874428784.jpg)
बलरामपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के वाड्रफनगर चौकी में पुलिस की कस्टडी से हत्या का आरोपित फरार हो गया है। आरोपित वाड्रफनगर चौकी से आज शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित को ग्राम कोटराही में सो रहे एक युवक के सिर पर कई बार हमला कर मौत के घाट उतारने के आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले की पुष्टि जिले के एसपी वैभव बेंकर ने की है। मिली जानकारी के अनुसार, संजय खैरवार (22) ने ओमप्रकाश कुशवाहा (25) को घर में घुसकर बुधवार रात डंडे से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल ओमप्रकाश को अंबिकापुर इलाज के लिए ले जाते समय रस्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित संजय खैरवार को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि मृतक से आरोपित का कोई आपसी रंजिश था, जिसके कारण उसने ओमप्रकाश की हत्या कर दी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपित को पुलिस कस्टडी में वाड्रफनगर चौकी में रखा गया था। आरोपित आज शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
पुलिस की टीम तलाश में जुटी
इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत के दौरान जिले के एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश पुलिस की टीम कर रही है। इसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल