
झज्जर, 16 मार्च (हि.स.)। बादली क्षेत्र के दिल्ली से सटे गांव लोहट निवासी एक व्यक्ति की सिर में ईंट मार कर हत्या करने के मामले में थाना बादली की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव लोहट के निवासी अमित की बीते शुक्रवार को सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई थी। बादली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत अमित के भाई हितेश ने पुलिस को दी। हितेश के मुताबिक 14 मार्च की सुबह उनका भाई अपने ही गांव लोहट के निवासी जितेंद्र के साथ बाहर गया था और शाम तक घर पर आ गया। उसके बाद फिर अमित को बुलाकर जितेंद्र अपने साथ ले गया।गांव के मंदिर के पास दोनों का झगड़ा हो गया। हितेश ने बताया कि वह लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो जितेंद्र उसके भाई अमित को जान से मारने की मंशा से ईंट से उसके सिर में चोटें मार रहा था। हितेश ने अपने भाई को छुड़वाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।थाना प्रभारी राकेश ने बताया कि पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशन और एसीपी पवन कुमार के मार्गदर्शन में थाना की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जितेंद्र निवासी लोहट जिला झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज