नारनौलः एक सरपंच तथा 32 पंच पद के लिए होंगे उपचुनाव

महेंद्रगढ़, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रिक्त पदों पर सरपंच व पंचों के पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला महेंद्रगढ़ में एक सरपंच तथा 32 पंच पद के लिए उपचुनाव होगा। सोमवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ विवेक भारती ने बताया कि खंड नारनौल के गांव हमीदपुर में सरपंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी प्रकार खंड अटेली के गांव खेड़ी के वार्ड नंबर नौ में व उनींदा के वार्ड नंबर एक में पंच के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि खंड कनीना के गांव खरखड़ाबास के वार्ड नंबर सात, छितरोली के वार्ड नंबर सात, मुंडायन के वार्ड नंबर एक, झिंगावन के वार्ड नंबर तीन, कपूरी के वार्ड नंबर दो, गुढा के वार्ड नंबर एक, झाड़ली के वार्ड नंबर एक, धनौंदा के वार्ड नंबर 16 व बागोत के वार्ड नंबर 11 में पंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। इसी क्रम में महेंद्रगढ़ खंड के गांव खातीवास के वार्ड नंबर पांच, उस्मापुर के वार्ड नंबर एक व बुचोली के वार्ड नंबर नौ में पंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। खंड नांगल चौधरी के गांव मौरुंड के वार्ड नंबर एक, जैनपुर के वार्ड नंबर एक, शहबाजपुर के वार्ड नंबर चार तोताहेड़ी के वार्ड नंबर सात व मोहबतपुर भुंगारका के वार्ड नंबर चार में पंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

खंड नारनौल के गांव हमीदपुर के वार्ड नंबर तीन, बलाह कला के वार्ड नंबर 11, थाना के वार्ड नंबर सात, मकसूसपुर के वार्ड नंबर तीन व लहरोदा के वार्ड नंबर छह में पंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। खंड निजामपुर के गांव बखरीजा के वार्ड नंबर एक तथा खंड सतनाली के गांव ढाणा के वार्ड नंबर चार, नंगला के वार्ड नंबर तीन व चार, बारडा के वार्ड नंबर 13, जड़वा के वार्ड नंबर दो व नावा के वार्ड नंबर एक, सीहमा खंड के गांव शहरपुर के वार्ड नंबर दो में पंच पद के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विवेक भारती ने बताया कि 10 अप्रैल तक वार्ड वाइज मतदाता सूची का प्रारूप तैयार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर