नारनौलः खनन पर कड़ी निगरानी को लेकर उपायुक्त ने सरपंचों के साथ की बैठक 

-अवैध खनन बर्दाश्त नहींः विवेक भारती

नारनाैल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला के खनन क्षेत्रों के आसपास के सरपंचों की बैठक में कहा कि जिला में खनिज की रक्षा करना जिला प्रशासन के साथ-साथ सरपंचों का भी अहम रोल है। ऐसे में सभी सरपंच केयरटेकर बनकर काम करें। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीसी ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ में अवैध खनन की रोकथाम के लिए सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सभी सरपंच अवैध खनन की सूचना पर तुरंत जिला प्रशासन को साझा करें।

इस मौके पर सरपंचों ने रायल्टी का मामला उठाया जिस पर डीसी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। खनन अधिकारी ने बताया कि जिले में अरावली वन श्रेत्र के तहत आने वाली पहाड़ियो से गांव डिगरोता, सोहला, टहला, मुकुन्दपुरा, बसीरपुर, आंतरी, बिहारीपुर छापडा-बीबीपुर, जैनपुर, गोलवा, पाचंनौता, मुसनौता, बायल की सीमाओं से स्थानीय लोग मौका पाकर पत्थर का अवैध खनन का प्रयास करते हैं। इस पर खनन विभाग द्वारा निरंतर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

डीसी ने नांगल चौधरी एसडीएम की निगरानी में एक अंतरविभागीय अधिकारीयों की टीम को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक निरंतर अवैध खनन की चैकिंग एवं रोकथाम के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीसी ने नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव बायल निजामपुर एवं नांगल चौधरी में रात्री के समय पांच.पांच कर्मचारियों सहित तीन चैक पोस्ट खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने.अपने उप मंडल क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए समय.समय पर संबंधित अधिकारीयों के साथ औचक निरीक्षण करने को कहा। वहीं अरावली वन क्षेत्र के तहत आने वाली पहाड़ियों से पत्थर के अवैध खनन की रोकथाम वन विभाग के माध्यम से करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने अवैध खनन पर पूर्ण अंकूश लगाने के लिए 15 पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है। इस मौके पर एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार, जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश सहरावत, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर