नारनौल शहर राष्ट्रीय सिटी सर्वे प्रोग्राम में शामिल

नारनाैल, 17 फ़रवरी (हि.स.)। शहरी भूमि की सही पहचान के लिए राष्ट्रीय सिटी सर्वे प्रोग्राम में हरियाणा के नारनौल, पंचकूला तथा मानेसर शहर का चयन हुआ है। कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के 150 शहरों में शहरी लैंड रिकॉर्ड के लिए 18 फरवरी को इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर लघु सचिवालय में पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव शुरुआत करेंगे। यह जानकारी जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 18 फरवरी को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय में शुरू होगा। इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रायसेन मध्य प्रदेश में होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर देश के नागरिकों को अपना संदेश भी देंगे। इसके लिए प्रोजेक्टर लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि देश के 150 शहरों में शहरी लैंड रिकॉर्ड के लिए इस स्कीम में नारनौल शहर का चयन हुआ है। इसके बाद जमीन की पैमाइश का काम बहुत ही आसान हो जाएगा। इस योजना के बाद पैमाइश को लेकर होने वाले मुकदमेबाजी में भी कमी आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर