नारनौल में खनन माफिया ने विभाग की टीम के आगे डाली बजरी, बड़ा हादसा होते बचा

-सवा दो लाख का लगाया जुर्माना

नारनाैल, 17 मार्च (हि.स.)। यहां खनन विभाग की टीम की गाड़ी के आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली ड्राइवर ने बजरी से भरी अपनी ट्राली को खाली कर दिया। इससे बड़ा हादसा होते हुए बच गया। विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पकड़ लिया। चालक पर दो लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सोमवार को जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग की टीम ने रविवार को एक ट्रैक्टर चालक ट्राली में अवैध तरीके से राजस्थान की ओर से बजरी लाते हुए देखा। इस पर टीम ने इस ट्रैक्टर-ट्राली का पीछा किया। मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक रास्ते में ही ट्राली को खाली करता हुआ भाग गया। वह कई किलोमीटर तक सड़क पर बजरी डाल कर भाग गया। इसकी सूचना खनन विभाग ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।

जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि टीम ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 555 वाहनों की जांच की। इस दौरान राजस्थान की तरफ से अवैध तरीके से बिना बिल रोड़ी लेकर आ रहे एक डंपर को पकड़ा। कागजात चेक करने के बाद टीम ने इस पर चार लाख बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी प्रकार राजस्थान से बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को भी पकड़ा है। जिस पर नियमानुसार दो लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर