एडीसी ने कूड़ा निस्तारण केंद्र का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

झज्जर, 8 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी सलोनी शर्मा ने शनिवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी व अधिकारियों के साथ नयागांव स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र (डंपिंग यार्ड) का दौरा किया और नप अधिकारियों व संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण केंद्र का दौरा करने के उपरांत एडीसी सलोनी शर्मा ने नगर परिषद कार्यालय में चेयरपर्सन सरोज राठी व अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सफाई व्यवस्था व विकास कार्यों की जानकारी ली।चेयरपर्सन सरोज राठी ने एडीसी सलोनी शर्मा को नगर परिषद बहादुरगढ़ द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बहादुरगढ़ में सफाई व्यवस्था व शहर के सौंदर्यकरण को लेकर बनाई गई भविष्य की रूपरेखा से भी उनको विस्तार से अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा कि बहादुरगढ़ में सफाई व्यवस्था बेहतर की जाए। आमजन को नगर परिषद के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिली और आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने का करने का कार्य अधिकारी करें। चेयरपर्सन सरोज राठी ने एडीसी को बताया नगर परिषद का पूरा प्रयास है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बहादुरगढ़ की रैंकिंग में पूरी तरह से सुधार आए। मीटिंग में चेयरपर्सन सरोज राठी ने कई विषयों पर एडीसी सलोनी शर्मा से चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने एडीसी सलोनी शर्मा का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए तथा शाल ओढ़ाकर सम्मान करके समस्त मातृशक्ति को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान विज्ञान, राजनीति सहित सभी क्षेत्र में मातृशक्ति उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस अवसर पर नप कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला, वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद सविता राजेश सैनी, ज्योति कर्मवीर शर्मा, पार्षद अशोक शर्मा, अश्वनी शर्मा, राजेश मकडोली, पार्षद प्रतिनिधि सतपाल राठी, हरिमोहन धाकरे, पवन रोहिल्ला सहित नप अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज