एनएसएस ने ककरयाल के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को पौष्टिक भोजन परोसा

जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटरा की एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई ने छात्रों को संतुलित आहार के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए ककरयाल गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष भोजन तैयार करने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवकों साध्वी शर्मा और अभिषेक शर्मा ने किया जिसमें अन्य स्वयंसेवकों ने आवश्यक कच्चा माल और खाना पकाने के उपकरण लाए।

समूहों में काम करते हुए स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर में ही हरी सब्जियां, पूरी, बूंदी रायता और हलवा सहित कई तरह के पौष्टिक खाद्य पदार्थ तैयार किए। भोजन तैयार होने के बाद इसे स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को परोसा गया जिन्होंने विशेष भोजन के लिए अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त की।

लगभग तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम एनएसएस एसएमवीडीयू की आस-पास के सरकारी स्कूलों से जुड़ने की चल रही पहल का हिस्सा था। एनएसएस समन्वयक डॉ. राजीव कुमार गतिविधियों की देखरेख के लिए कार्यक्रम में मौजूद थे और स्कूल अधिकारियों ने एनएसएस टीम को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने सामुदायिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और छात्रों और स्थानीय समुदाय दोनों को लाभ पहुंचाने वाली ऐसी सार्थक गतिविधियों के आयोजन के लिए स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर