राष्ट्रीय खेल : पंजाब और तमिलनाडु बने बास्केटबॉल 5×5 चैंपियन

देहरादून, 3 फ़रवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत खेले गए बास्केटबॉल 5×5 मुकाबले सोमवार को संपन्न हुए। छह दिनों तक चले इन रोमांचक मुकाबलों में पंजाब ने पुरुष वर्ग में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि महिला वर्ग में तमिलनाडु ने केरल को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

पंजाब ने पुरुष वर्ग में बरकरार रखा दबदबा

पुरुष वर्ग के फाइनल में गत चैंपियन पंजाब और तमिलनाडु के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। हालांकि, पंजाब ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए 80-64 के अंतर से जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। तमिलनाडु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

वहीं, कांस्य पदक मुकाबले में दिल्ली और सर्विसेज की टीम आमने-सामने थी। पिछले संस्करण की तरह इस बार भी दिल्ली ने सर्विसेज को हराया और 63-57 के स्कोर से जीत दर्ज कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

जीत के बाद पंजाब टीम के एक खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह जीत हमारे लिए खास है। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में खेल सुविधाएं बहुत अच्छी हैं, और हमें उम्मीद है कि लोग स्पोर्ट्स को और ज्यादा सपोर्ट करेंगे।

महिला वर्ग में तमिलनाडु का जलवा

महिला वर्ग में इस बार चैंपियनशिप की तस्वीर बदल गई। फाइनल में तमिलनाडु ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए केरल को 79-46 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ तमिलनाडु ने 37वें संस्करण की स्वर्ण पदक विजेता टीम को पछाड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।

ब्रॉन्ज मेडल के लिए कर्नाटक और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें कर्नाटक ने 77-76 के करीबी अंतर से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता।

तमिलनाडु टीम की एक खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, हमने शानदार अनुभव किया। उत्तराखंड में प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन सुविधाएं हैं। सभी परिवारों को खेलों को देखने और समर्थन करने की आदत डालनी चाहिए।

अब 3×3 बास्केटबॉल का रोमांच

5×5 बास्केटबॉल मुकाबलों के समापन के साथ ही अब 3×3 बास्केटबॉल की शुरुआत हो गई है। आगामी दिनों में इस फॉर्मेट के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

38वें राष्ट्रीय खेलों में बास्केटबॉल प्रतियोगिता ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया और खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर