राजौरी में सूबेदार स्वर्गीय अजय सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
जम्मू, 5 नवंबर (हि.स.)। खेल भावना और युवा जुड़ाव को बढ़ावा देने के एक उत्साही प्रयास में सेना ने राजौरी के थानामंडी में सब-लेट अजय सिंह वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू किया है। ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित इस गतिशील कार्यक्रम का उद्देश्य सब-लेट अजय सिंह की विरासत का सम्मान करते हुए स्थानीय युवाओं को खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कुल आठ टीमें जिनमें आस-पास के क्षेत्रों के 112 उत्साही खिलाड़ी शामिल हैं अपने कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। यह कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों के लिए टीम वर्क, अनुशासन और एथलेटिक क्षमताओं को विकसित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है जबकि समुदाय के भीतर एकता और सौहार्द को बढ़ावा देता है।
यह टूर्नामेंट न केवल खेलों को बढ़ावा देता है बल्कि भारतीय सेना और स्थानीय निवासियों के बीच मजबूत बंधन को भी मजबूत करता है जो एक सामंजस्यपूर्ण और जुड़े हुए समुदाय में योगदान देता है। इस पहल के माध्यम से भारतीय सेना प्रतिभा को पोषित करने और राष्ट्रीय खेल गतिविधियों को समर्थन देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। साथ ही राष्ट्र के लिए साहस और सेवा के प्रतीक, सूबेदार स्वर्गीय अजय सिंह की स्मृति का सम्मान भी करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा