‘रन फॉर राम’ हॉफ मैराथन के लिए 40,000 से अधिक धावक तैयार, अयोध्या में होगा भव्य आयोजन
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या एक बार फिर आस्था और फिटनेस के संगम की साक्षी बनेगी, जब 13 अप्रैल को क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित ‘रन फॉर राम’ हॉफ मैराथन का तीसरा संस्करण संपन्न होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खेल प्रकोष्ठ क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित मैराथन, जिसे ‘संकल्पका मैराथन’ नाम दिया गया है, केवल एक दौड़ नहीं बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरित भक्ति और समुदायिक समर्पण का प्रतीक है।
2023 और 2024 में जबरदस्त सफलता प्राप्त करने के बाद, क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष 40,000 से अधिक धावकों को शामिल करने की तैयारी की जा रही है। राम जन्मभूमि से प्रेरित इस मैराथन का आयोजन 14 कोसी परिक्रमा के महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जो शारीरिक सहनशक्ति, आध्यात्मिक समर्पण और सामूहिक एकता का प्रतीक है।
तीन श्रेणियों में होगी दौड़
इस मैराथन में तीन प्रमुख श्रेणियां शामिल होंगी—
1. 21 किलोमीटर हाफ मैराथन
2. 10 किलोमीटर दौड़
3. तीन किलोमीटर परिवार एवं आनंद दौड़
ये सभी दौड़ अयोध्या के पवित्र राम पथ और भक्ति पथ को समाहित करेंगी, जिससे प्रतिभागियों को धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का अनुभव भी मिलेगा। इस दौड़ में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोग भाग ले सकेंगे। यह न केवल शारीरिक क्षमता की परीक्षा होगी, बल्कि श्रद्धा और परंपरा से जुड़ने का भी एक अवसर प्रदान करेगी।
संकल्प, स्वास्थ्य और भक्ति का संगम
क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा, “रन फॉर राम’ अब केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है, जो पूरे देश से श्रद्धालुओं और फिटनेस प्रेमियों को एक साथ जोड़ता है। यह केवल शारीरिक दक्षता को परखने की दौड़ नहीं, बल्कि एक सामूहिक संकल्प (संकल्पका) है कि हम श्रीराम के आदर्शों को अपनाते हुए अनुशासित, स्वस्थ और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ें। रामलला की पावन नगरी अयोध्या हम सभी को प्रेरित करती है।”
पिछले दो वर्षों में ‘रन फॉर राम’ को देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं और धावकों का भरपूर समर्थन मिला है। इस वर्ष भी क्रीड़ा भारती इस आयोजन के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य, अनुशासन और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा।
5 अप्रैल को होगी प्रेस वार्ता
आयोजकों के अनुसार, इस भव्य मैराथन के आयोजन को लेकर 5 अप्रैल को अयोध्या सहित विभिन्न स्थानों पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी। आयोजकों को पूर्ण विश्वास है कि ‘रन फॉर राम 2025’ अयोध्या को एक बार फिर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा और साथ ही, एकता एवं कल्याण के मूल्यों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे