अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

नवादा, 5 फ़रवरी (हि.स.)।नवादा जिले में नारदीगंज थाना के आदमपुर गकनव के युवक आनन्द कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर शादी का झाँसा देकर उसका अश्लील विडियों, फोटो बनाकर फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

साइबर थाने के अधिकारी रविरंजन मंडल ने बताया कि नवादा साइबर सेल ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है,जाे नारदीगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार है। इस प्रकरण में धारा-78/76/75/79/351 (2) BNS एवं 66/66 (बी0)/66 (सी0)/66 (डी0)/66 (ई)/67/67 (ए) IT एक्ट के तहत नवादा सायबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद इस तरह के मनचले में हड़कंप का मचा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर