ऑपरेशन नॉकआउट: 52 लाख रुपये की स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को पकडा है और उसके पास से 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक(जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक) आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में ऑपरेशन नॉकआउट चलाया जा रहा है। जिसके चलते चंदवाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर श्याम लाल नायक (33) निवासी चंदवाजी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। जब्त की गई स्मैक अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई है।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चंदवाजी से निम्स की तरफ से स्मैक लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और थाना इलाके में स्थित भूरी डूंगरी के पास से एक युवक को डिटेन कर तलाशी ली गई तो उसके पास से स्मैक जब्त की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने यह स्मैक निम्स कॉलेज के पास से दीपू नाम के व्यक्ति से लेकर चंदवाजी हाईवे के पास देना बताया है। फिलहाल आरोपित से मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले दीपू सहित अन्य सप्लायरों के बारे में जानकारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर