फरीदाबाद : निगम क्षेत्र में सीवर मेन हॉल के ढक्कनों की क्वालिटी जांच के आदेश
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा राेजाना समाधान शिविर लगाकर शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर उनका निवारण किया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम परिसर में लगे समाधान शिविर में नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई सीवर के मैंन हॉल के ढक्कनों को बार बार टूटने की शिकायत पर सख्ती दिखाते हुए सम्बंधित अधिकारियों से जाँच के आदेश दिए हैं । बता दें की लगभग 20 दिन में एक व्यक्ति दूसरी बार ढक्कन टूटने की शिकायत लेकर समाधान शिविर में आया था उसी मामले में संज्ञान लेते हुए नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर को इस मामले में 7 दिन के अंदर मेनहॉल ढक्कनों के मैटीरियल की जाँच कराने और कमी पाए जाने वाले संबंधित ठेकदार पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं । समाधान शिविर में भारत कालोनी और पर्वतीया कालोनी में सीवरेज समस्याओं से संबंधित शिकायत में भी संबंधित जेई पर कार्यवाही के आदेश दिए गए। इस मामले में शिकायत लेकर आए प्रार्थी ने नगर निगम कमिश्नर को शिकायत में बताया था की उनकी गली में सीवर ओवर फ्लो रहता है और उन्हें प्राइवेट सेफ्टी टैंक मंगा के सफ़ाई करवानी पड़ती है। प्रार्थी की इस शिकायत पर संबंधित जेई ने पिछले दो महीने से सुनवाई नहीं की थी । इस मामले में सख्ती दिखाते हुए नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास ने 2 दिन में जांच करने की जिम्मेदारी संयुक्त आयुक्त को सौंपी है । साेमवार काे निगम मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में आई शिकायतों में से अधिकांश का मोके पर ही निपटान के दिया गया बाकी शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जो शिकायतें एमसीएफ से सम्नबंधित नहीं थी फिर भी उनको संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निपटाने हेतु आगे कार्यवाही के लिए भेज दिया गया। बाक़ी शिकायतों पर उचित कार्रवाई कर हल करने के आदेश दिए गए हैं । समाधान शिविर में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एसई ओमवीर सिंह,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों,कार्यकारी अभियंता पदम सिंह, कार्यकारी अभियंता नितिन और जोनल कर अधिकारी सुमन सहित एसडीओ और निगम स्टाफ मौजूद रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर