सोनीपत के डीसी ने गोहाना में किया रात्रि ठहराव,सुनी 177 शिकायतें
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य को साकार
करने का प्रयास: उपायुक्त
सोनीपत, 8 मार्च (हि.स.)। हरियाणा
सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय में सुनिश्चित करने और शिकायतों के
त्वरित निवारण के उद्देश्य से गोहाना क्षेत्र के दोदवा गांव में हुए शुक्रवार रात्रि
ठहराव कार्यक्रम में 177 शिकायतें आई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने की, अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा और डीसीपी रविन्द्र तोमर भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम हरियाणा सरकार के सुशासन के उद्देश्य
की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह कार्यक्रम ग्रामीण लोगों को प्रभावी शासन के करीब लाने
का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की सही परिभाषा है, जहां जनता
और शासन समानांतर रूप से कार्य करें।
भाजपा
जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की पहल की सराहनीय है। इस
कार्यक्रम से कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। सरकार ने पर्ची-खर्ची
की प्रथा समाप्त कर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियां दी हैं, जिससे गरीब परिवारों
के युवाओं को भी सरकारी नौकरी मिलने का अवसर मिला है।
रात्रि
ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त ने गांववासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को
निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय में समाधान करें। उन्होंने पंचायतों में महिलाओं को
50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करते हुए महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने पर बल दिया।
उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें।
उन्होंने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी सेवाओं और योजनाओं की जानकारी भी साझा की, जिससे
पारदर्शिता बनी रहे और जरूरतमंदों को उनका हक मिले।
रात्रि
ठहराव के अगले दिन शनिवार की सुबह उपायुक्त ने ग्रामीणों को योग करने और स्वस्थ जीवन
शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव का भ्रमण कर स्वच्छता बनाए रखने का
संदेश दिया और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त
ने पौधारोपण किया और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गांव की सरपंच सोनिया
और डीसीपी नरेन्द्र तोमर ने भी इस पहल में भाग लिया।
डीसीपी
नरेन्द्र तोमर ने ग्रामीणों से नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने की अपील की। उन्होंने
अभिभावकों से अपने बच्चों की निगरानी रखने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित
किया। साथ ही, बच्चों को शिक्षा और खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित
करने की सलाह दी। कार्यक्रम
में पशुपालन विभाग से संबंधित 05, सहायक रोजगार कार्यालय से संबंधित 09, तहसील कार्यालय
से संबंधित 31, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 15, परिवार पहचान पत्र से संबंधित 44, आधार
कार्ड से संबंधित 35, राशन कार्ड व गैस कनेक्शन से संबंधित 24, चुनाव कार्यालय से संबंधित
12, समाज कल्याण से संबंधित 02 शिकायतें प्राप्त हुई। जबकि कृषि विभाग, पंचायत विभाग,
परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा,
सहकारिता विभाग, से संबंधित विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने
विभाग से संबंधित है सभी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया और बताया कि वह किस प्रकार
है इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। एसडीएम सुभाष चंद्र, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, तहसीलदार
जीवेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक तथा गांव की सरपंच
सोनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना