पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। पलवल में एक सरपंच और उनके साथी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है। रविवार की देर शाम को भंडारे से लौट रहे जौहर खेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में सरपंच मनोज के पैर में तीन गोलियां लगीं, जबकि उनके साथी रॉकी के हाथ में एक गोली लगी। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
घटना महेशपुर में कृष्णा ढाबे के पास हुई, जहां सरपंच मनोज अपने साले मोमेश के कार्यालय के उद्घाटन पर आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान एक आई-20 कार से आए चार बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद बदमाश कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घायल सरपंच मनोज को पहले जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें गुरुनानक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया। रॉकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। परिजनों का कहना है कि मनोज होश में आने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी दे पाएगा, तभी पुलिस को शिकायत देंगे।
डीएसपी नरेश खटाना ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रविवार की रात सूचना मिली थी कि महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर आई-20 कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने कार में सवार चार लोगों पर गोली चलाई, जिनमें से दो को गोली लगी है। जिनका उपचार चल रहा है, अभी उन्होंने कोई शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने सीआईए की टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग