प्रधानमंत्री ने मकर संक्रांति के महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को बधाई दी
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मकर संक्रांति के महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर महाकुंभ की झलकियां साझा करते हुए लिखा, “महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम। मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। महाकुंभ की कुछ तस्वीरें…।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ का शुभारंभ हो गया है। कुम्भ के दूसरे दिन मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर तक संगम में 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार