पलवल:चुनाव में सोशल मीडिया पर धार्मिक-जातिगत टिप्पणी की तो होगी कार्रवाई

पलवल, 17 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले उपमंडल हथीन नगरपालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। एसपी चंद्र मोहन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक या जातिगत भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आगामी 2 मार्च को होने वाले नगरपालिका चुनाव-2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने या किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग केवल सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने के लिए करें। उन्होंने लोगों से अवैध गतिविधियों, नशा बेचने वालों या किसी भी शरारती तत्व की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। नागरिक अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना, चौकी, विशेष यूनिट, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दर्ज करा सकते हैं। गौरतलब है कि हथीन नगरपालिका क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के मतदाता निवास करते हैं। इसलिए प्रशासन चुनाव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरत रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर