पलवल में अध्यापक बनकर युवक से 40 हजार ठगे, दो जालसाज गिरफ्तार

पलवल, 6 मार्च (हि.स.)। पलवल में साइबर ठगों द्वारा एक अपरेंटिस युवक से 40 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव डकोरा के रहने वाले उमेश कुमार के साथ घटना हुई। उमेश आईटीआई के बाद बिजली विभाग में अपरेंटिस कर रहे हैं। ठगों ने खुद को उमेश का मास्टर बताया। उन्होंने उमेश को फोन कर कहा कि उनके खाते में पैसे भेज दिए हैं।

ठगों ने अपना मोबाइल बंद होने का बहाना बनाया। फिर उमेश से एक नंबर पर 5 हजार रुपए भेजने को कहा था। ठगों ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर उमेश को विश्वास में लिया। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग नंबरों पर 39,999 रुपए और ट्रांसफर करवा लिए। उमेश को जब अपने खाते की जांच में पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ठगों ने फिर 50 हजार रुपए और भेजने का झांसा दिया। उमेश ने जब पैसों के बारे में पूछा तो ठग ने कोचिंग सेंटर पर मिलने की बात कही। इसके बाद सभी नंबर बंद हो गए। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने नवीन कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच टीम ने दो आरोपियों बैंक खाता धारक राजस्थान के बामणवारी के शौकत को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी जिला नूंह के गांव जयमत के अनीश को गिरफ्तार कर उससे दो फोन बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से अनीश को एक दिन के रिमांड पर व शौकत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर