नई दिल्ली, 3 फरवरी (हि.स.)। आगामी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था की है। एडिशनल सीपी यातायात पुलिस (जोन- II) दिनेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (जोन- II) ने द्वारका, बिजवासन, विकासपुरी, उत्तम नगर, मटियाला, पालम, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, सुल्तानपुर माजरा, देवली, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, अंबेडकर नगर, जंगपुरा, कालका जी, तुगलकाबाद और ओखला के मतदान केंद्रों पर पार्किंग की सुविधा प्रदान करने के लिए पुलिस की तैनाती की है। इन मतदान केंद्रों में 10 या अधिक मतदान केंद्र हैं। इस कदम का उद्देश्य आम जनता और मतदाताओं के लिए मतदान के अनुभव को आसान बनाना है। ये प्रयास सभी नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को सुलभ और सुविधाजनक बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी