अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरी किशाेरी, लखनऊ में हुई माैत

बाराबंकी 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सफेदाबाद हाईवे स्थित शालीमार मन्नत अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल के ए-4 ब्लॉक से बुधवार देर रात ईंट भट्ठा व्यवसायी

किशन लाल चाैहान की बेटी मुस्कान चौहान (17) संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गईं। उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी

माैत हाे गई।

सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने गुरूवार काे बताया सर्किल में स्थित एक अपार्टमेंट से एक किशाेरी की गिर कर माैत हाे गई है। घटना में किशाेरी काे लोगों ने धक्का दिए

जाने की आशंका जताई है। इसकाे देखते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर