परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों ने सुनी प्रधानमंत्री की बातें
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/e23f9414ec3fdbee0bdd2f9339bab5c2_942718119.jpg)
भागलपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में सोमवार को परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्सुकता पूर्वक उनकी बातों को सुना। बच्चों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ शरीर सबसे अधिक आवश्यक है। स्वस्थ शरीर के लिए कैसे खाना, क्या खाना, कब खाना, पर्याप्त नींद, सूर्य स्नान, मोटे अनाज का सेवन करना, साथ ही फल एवं दूध को अपने आहार में लेना, पर्याप्त पानी पीना, खेलना और दौड़ना भी छात्रों के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में पास करने के लिए तनाव की आवश्यकता नहीं है। तनाव करना समस्या का समाधान नहीं है। आगे बढ़ने की सोच आत्मविश्वास एवं कठिन परिश्रम जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही आवश्यक है। पढ़ाई ज्ञान के साथ आत्मविश्वास के विकास के लिए हो यह दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए। छात्रों को अपने मित्रों के आंतरिक गुणों को जानकर इसका अनुकरण करना चाहिए। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा ,प्रभारी अभिमन्यु कुमार, अजय कुमार ,गौतम भारती, पुष्कर झा, अमित कुमार एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर