सोनीपत: हाईकोर्ट के आदेशानुसार किया जा रहा पेंशन वेरिफिकेशन कार्य:उपायुक्त 

सोनीपत, 8 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में तेजी

से पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। पेंशन वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक गांव

व शहरों में कैंप आयोजित कर संबंधित कर्मचारी पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई कर रहे

हैं। बुधवार

को उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित कैंप का दौरा करते हुए ड्यूटी पर तैनात

अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेंशन वेरिफाई करवाने आपके

पास आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें अगर उसके पास किसी दस्तावेज की कमी है तो उसे

अच्छी तरह बताएं ताकि वह अपना दस्तावेज जमा करवा सके। इसके उनके बैठने के साथ-साथ अन्य

व्यवस्थाएं भी करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त

ने पेंशनधारकों का आह्वान किया कि किसी भी पेंशनधारक की बिना किसी कारण के पेंशन नहीं

काटी जाएगी इसलिए घबराएं नहीं। इससे पहले उपायुक्त ने जिला कारागार का दौरा कर वहां

पर बंद कैदियों व बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की। इस मौके पर मुख्य न्यायिक

दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह, नगर निगम से डीएमसी

हरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर