पेंशन और वित्तीय लाभ की मांग को लेकर पेंशनर्स संघ ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

शिमला, 05 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के पेंशनर्स ने अपनी लंबित पेंशन और वित्तीय लाभों के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया। भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से सैकड़ों पेंशनर्स शामिल हुए। उन्होंने सरकार पर पेंशनर्स की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द बकाया राशि जारी करने की मांग की। संघ ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
भारतीय राज्य पेंशनर्स संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। कई महीनों से पेंशन में देरी हो रही है, जिससे पेंशनर्स को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा दो वर्षों से चिकित्सा बिलों का भुगतान भी नहीं किया गया हैजिससे बुजुर्ग पेंशनर्स को इलाज करवाने में भारी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा पेंशनर्स का हक है लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। कई पेंशनर्स इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा चुके हैं। सरकार की इस संवेदनहीनता के खिलाफ अब संघर्ष तेज होगा। संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से पूछा कि क्या पिछले दो वर्षों में कोई विधायक या मंत्री बीमार नहीं पड़ा? यदि उनकी चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित नहीं हुई हैं तो फिर पेंशनर्स के चिकित्सा बिलों का भुगतान क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विषय पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज़
संघ ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द बकाया वित्तीय लाभ और चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो पेंशनर्स सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। घनश्याम शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश सरकार अपने ही पूर्व कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रही है। जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे आने वाले दिनों में राज्यभर में प्रदर्शन करेंगे और अगर सरकार ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह पेंशनर्स की गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता से हल करे ताकि उन्हें अपना शेष जीवन सम्मान और सुरक्षा के साथ व्यतीत करने का अवसर मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा