राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

अजमेर, 5 मार्च (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से पूरे राज्य में आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष परीक्षा में 19,98,509 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनके लिए 6,187 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 8,89,709 परीक्षार्थी और सीनियर विशेष योग्यजन वर्ग के लिए 955 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में 3,907 परीक्षार्थी तथा विशेष योग्यजन वर्ग में 3 विद्यार्थी शामिल होंगे। सेकेंडरी परीक्षा में सर्वाधिक 10,16,963 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जबकि सेकेंडरी वोकेशनल वर्ग में 77,276 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा, सेकेंडरी विशेष योग्यजन के लिए 1,249 परीक्षार्थी, प्रवेशिका परीक्षा में 7,283, प्रवेशिका वोकेशनल में 33 और प्रवेशिका विशेष योग्यजन वर्ग में 5 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नकल रोकने के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती और विशेष जांच दलों की नियुक्ति शामिल है। परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और परीक्षा नियमों का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुरुवार 6 मार्च को पहले दिन माध्यमिक, व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षा के लिए अंग्रेजी विषय में 10,95,738 परीक्षार्थी तथा उच्च माध्यमिक में मनोविज्ञान विषय में 181 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष