धमतरी : मोबाइल मेडिकल यूनिट से लोगों का हो रहा उपचार 

धमतरी, 11 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ क्षेत्रों और जरूरतमंद समुदायों तक पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। शहर से लगे ग्राम श्यामतराई कृषि उपज मंडी में आज मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर का आयोजन किया गया। यहां वार्डवासियों, निगम अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं, वार्ड अंतर्गत व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं एवं अन्य स्थानीय लोगों को निश्शुल्क उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।

50 वर्षीय मीना बाई ने बताया कि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत महिला समूह की सदस्य है। पूर्व में अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर से ईलाज करवा रही थी किंतु प्रभावी रूप से स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पा रही थी। एमएमयू के माध्यम से पिछले तीन सालों से अपना उपचार करा रही है और हर 15 दिन के शिविर में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण निश्शुल्क दवाओं एवं परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत लाभ लेने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। मोबाइल मेडिकल यूनिट सभी स्थानीय निकायों अंतर्गत आने वाले वार्डों एवं निवासरत जनता के लिए वरदान से कम नहीं है। इसके अंतर्गत हर 15 दिन में शिविर लगाकर निश्शुल्क उपचार मुफ्त दवाएं मुफ्त लैब टेस्ट एवं सही परामर्श के कारण शहर की जनता का स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। शहर में व्यवसाय करने वाले शहरी पथ विक्रेता हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कई बार मंहगे उपचार और दवाईयों के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। अब नगरीय निकाय द्वारा स्वनिधि योजना अंतर्गत व्यवसाय के लिए ऋण तथा स्वयं और उनके परिवार का मुफ्त उपचार मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा किया जाता है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर